'https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js'/> src='https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js'/> किताब की बातें : उदास पानी में डूबा चाँद

  

आज किताब की बातें कॉलम में हम बात करेंगे लेखक और उपन्यासकार नीरज उपाध्याय जी की कहानी संग्रह उदास पानी में डूबा चाँद की। नीम तले घास के बिछावन सी मखमली कहानियाँ.

अब तक इस पुस्तक को पाठको ने खूब सराहा है। सोशल मीडिया पर कहीं न कहीं आपको इस पुस्तक के अंश पढ़ने को ज़रूर मिल सकते हैं. Amazon और फ्लिप्कार्ट के बाद आप इस पुस्तक को “दिनकर पुस्तकालय” के साथ-साथ “साहित्यारुषी” से भी प्राप्त कर सकते हैं. आज हम इसी पुस्तक के बारे में बात कर रहें हैं। ये किताब हिन्द युग्म ब्लूसे प्रकाशित हुई है।


·Publisher: हिन्द युग्म ब्लू  

·Language: Hindi

·Paperback: 160 Pages

·ISBN: 978-8195128600

 

पुस्तक को Amazon से प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें: BUY ON AMAZON


पुस्तक परिचय:



नीम तले घास के बिछावन-सी मख़मली कहानियाँ। शफ़्फ़ाफ़ बर्फ़ पर स्कीइंग करते स्कीबाज़-सी फिसलती कहानियाँ। गंगा किनारे सखियों संग दौड़ती अल्हड़ बाला की गंगोत्री जल बरसाती हँसी-सी कहानियाँ। इंतज़ार में बुझती विरहिणी-सी जलती कहानियाँ। बेफिक्र, बेलौस यारों संग मुसीबतों की खिल्ली उड़ाती कहानियाँ। इस संग्रह उदास पानी में डूबा चाँदकी कहानियों में ऐसे कितने ही रंग हैं जो आपको अपने रंग में रंग लेंगे। कहीं मिलन तो कहीं बिछड़न! कहीं साहसी निर्णय लेती आत्मनिर्भर नायिका तो कहीं सूखे पत्ते-सा टूटकर गिर गया नायक जो धूल झाड़ फ़िर खड़ा होने का हौंसला करता है। लेखक नीरज कुमार उपाध्याय की अनेक रंगों की इन चौदह कहानियों में आपके डूब जाने और खो जाने का पूरा ख़तरा है; किसी की नीम-बाज़ आँखों में डूबकर, किसी की नींद खो जाने-सा।


लेखक परिचय:

डायरी के वासंती पन्नों से सरगोशी करते-करते कब यह लिखने का सफ़र अपनी ख़ुद की किताब तक आ पहुँचा; अहसास बेहद रुमानी हैअक्सरहाँ दोस्तों से यह कहने वाले उत्तर प्रदेश, मेरठ शहर के नीरज कुमार उपाध्याय ने जितना शहरों को जिया उतना ही गाँवों की हरियाली, नदी, नहरों, बागों, पंछियों को क़रीब रहकर जाना। तमाम लोगों और अपनी ज़िंदगी को कभी सुकूँ तो कभी आह जनित बेख़याली़ से पढ़ते हुए; देखे-भोगे को लिखते हुए; कब यह किताब तैयार हो गई वह ख़ुद हैरत में हैं!

पहले अँग्रेज़ी साहित्य और फिर हिंदी साहित्य से स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) नीरज कुमार उपाध्याय का यह कहानी-संग्रह, ‘उदास पानी में डूबा चाँदपाठकों के समक्ष हाज़िर है।

 

पुस्तक को Amazon से प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें: BUY ON AMAZON


पाठक क्या कहते हैं?

अमेज़न डॉट कॉम पर इस पुस्तक "उदास पानी में डूबा चाँद" की कहानी के बारे में एक अमेज़न कस्टमर ने नीरज जी की लेखनी को "अद्वितिय" कहा है और साथ ही एक छोटी सी समीक्षा भी लिखी है। यहां पढ़ें।


बरसों से कहानियां उपन्यास पढ़ रहा हूं। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि नए लेखकों पर मैंने हमेशा ही पुराने लेखकों तथा क्लासिक्स को ही तवज्जो दी।
धर्मवीर भारती, निर्मल वर्मा को खूब पढ़ा।
एक दोस्त द्वारा की गई प्रशंसा सुनकर मैंने कुछ दिन पहले लेखक 'नीरज कुमार उपाध्याय' के कहानी संग्रह "उदास पानी में डूबा चांद" को मंगाया।
पहले पन्ने से ही किताब के जादू में ऐसा खोया कि पूरा रविवार इसी किताब को सुबह से लेकर रात तक पढ़ता रहा। एक से बढ़कर एक, गज़ब और अपने मोहपाश में बांध लेने वाली प्रेम कहानियां। जानदार, दिल में घर बनाते 'वन लाइनर' और पंच लाइंस। लेखक नीरज कुमार उपाध्याय की लेखन शैली को उत्कृष्ट व अद्वितीय कहूंगा।
किताब "उदास पानी में डूबा चांद" को मैंने अपने कई दोस्तों को पढ़ने को कहा है। शानदार, मज़ेदार और तसल्ली से पठनीय है यह किताब।
मेरी तरफ से इस किताब को 100 में से 100 नंबर...1


पुस्तक को Amazon से प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें: BUY ON AMAZON


अमेज़न डॉट कॉम पर ही एक अन्य पाठक "ऋतू बरोदिया" ने इस पुस्तक "उदास पानी में डूबा चाँद" को "Decent And Intresting" लिखा और एक छोटी सी समीक्षा भी साझा की। आप यहां पढ़ें:

Neeraj upadhyay ji ka words selection boht gazab ka h ... generally koi love story vla chapter ho to usme language me kahin na kahin aib aata hi hai lekin neeraj ji stories me jin words ka use kiya hai ekdm decent typ se present kiya gaya hai... really interesting stories... whoever loves to read must read it once.

Post a Comment

Previous Post Next Post