'https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js'/> src='https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js'/> शुल्क / निःशुल्क पुस्तक समीक्षा

शुल्क / निःशुल्क पुस्तक समीक्षा




नमस्कार/आदाब,


पुस्तक समीक्षा के बारे में मैं आज बात करने वाला हूँ, बहुत ऐसे लेखक हैं जिनकी किताबें अच्छी होने के बाद भी पाठकों तक नहीं पहुँच पाती है। और बहुत सारे लोग हैं जो किताबों की "Paid Promotion" करने के लिए लेखकों तक पहुंचने लगते हैं। इसे ही मस्तिष्क में रख कर फ्री पुस्तक समीक्षा की ये एक कोशिश शुरू किया है

यदि आप अपनी पुस्तक की समीक्षा करवाना चाहते हैं तो आप हमें अपनी किताब भेज सकते हैं। किताब पढ़कर 15-20 दिनों के भीतर उसकी समीक्षा लिखने की हमारी पूरी कोशिश रहती है


समीक्षा शुल्क क्या होगी?

किसी भी किताब की समीक्षा की कोई शुल्क नहीं होनी चाहिए और न ही हो सकती है। पैसे लेकर समीक्षा लिखना पुस्तक के साथ अन्याय होगा आज कल लोग अपनी किताबों की समीक्षाएँ करवातें हैं और उसके लिए अच्छे खासे पैसे भी देते हैं, आज कल तो मार्किट में “Paid Reviews” के Pages और "Reviewer" भी हैं जो पैसे लेकर किताबों की समीक्षाएँ लिखते हैं। मैंंने तो ऐसे भी लोग देखे जो एक रूपए/शब्द के हिसाब से समीक्षाएँ लिखने के लिए बात करते हैं और कुछ 500/- एक समीक्षा की और कुछ अन्य समीक्षकों ने अपनी-अपनी मूल्य तय की हुई है.


मैं किसी भी तरह का कोई शुल्क नही लेता लेकिन आपको अपनी किताब फ्री में मुझे पहुँचानी होगी। किताब मिलते ही वेबसाइट पर "किताब की बातें" कॉलम में एक आर्टिकल किताब लिंक के साथ लिखने की कोशिश करता हूँ। फिर 15-20  दिनों में इसकी समीक्षा लिखने की कोशिश करूता हूँ और फिर किताब को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे Instagram, Facebook, Twitter और Website पर किताब की समीक्षा को प्रकाशित करता हूँ 


यदि आपको लगता है कि किताब पढना फिर उसके बारे इन चारों जगहों पर लिखना एक काम है और इसमें समय लगता है और समय अमूल्य है तो अपने हिसाब से जो भी राशी भेट स्वरुप देना चाहते हैं तो दे सकते हैं इस तरह से हमें थोड़ी प्रोत्साहन और सहयोग भी मिल जाएगी यदि कोई भी प्रोत्साहन राशी नहीं दे सकते तो भी कोई बात नहीं, आप सिर्फ किताब भी मुझे पहुँचा दे तो मैं समीक्षा जरुर लिखूंगा।

 

यदि आप हमसे बात करना चाहें तो संपर्क में जा कर जुड़ सकते हैं और इसके बारे में बात कर सकते हैं या निम्न पते पर भी बात कर सकते हैं

 

Gulsher Ahmad (एडमिन)

gulsherahmad900@gmail.com
megullu9@gmail.com
Phone- 08982731367 (WhatsApp)

धन्यवाद.

 

1 Comments

Post a Comment